नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किए जाने पर चरणजीत सिंह चन्नी का बयान सामने आया है। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि यह बहुत बड़ी लड़ाई है जो मैं अकेला नहीं लड़ सकता है।
चन्नी ने कहा कि श्न मेरे पास पैसा है, न इतनी हिम्मत है। हिम्मत भी पंजाब के लोग देंगे, सब कुछ पंजाब के लोग करेंगे।श् चन्नी ने आगे कहा कि पंजाब में कांग्रेस की दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनेगी। लोगों की सरकार बनेगी और लोगों के लिए सरकार बनेगी।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को लुधियाना में एक रैली के दौरान पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की।
राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब में मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही कांग्रेस का सीएम चेहरा होंगे। राहुल ने कहा कि श्ये मेरा नहीं पंजाब के लोगों का फैसला है। राहुल गांधी ने कहा, श्चन्नी जी गरीब घर के बेटे हैं। गरीबी को समझते हैं। गरीबी से निकले हैं। और उनके दिल में, खून में पंजाब है। सिद्घू जी के दिल में, खून में पंजाब है। आप काट के देखें कभी। खून निकलेगा और उसमें पंजाब दिखेगा।श्