लखनऊ, एजेंसी। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए नौ जिलों के 59 क्षेत्रों में चौथे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। इस दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का काफी उत्घ्साह दिखा। सुबह से ही वोटरों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिलीं। इस चरण में चार मंत्रियों सहित 624 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। 2017 में नौ जिलों की 59 सीटों में से 51 भाजपा गठबंधन के पास थीं। चार पर समाजवादी पार्टी तथा दो-दो पर बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन नौ जिलों में कुल 55़31 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 58़24 प्रतिशत वोट पड़े थे।
पांच बजे लखीमपुर खीरी हो गया आगे रू नौ जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में पांच बजे तक कुल 57़45 प्रतिशत मतदान हो गया। 10 घंटे के मतदान के बाद लखीनपुर खीरी ने बाजी मारी है। वहां सबसे ज्यादा 62़42 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं पीलीभीत में 61़33, सीतापुर में 58़39, हरदोई में 55़29, उन्नाव में 54़05, लखनऊ में 55़08, रायबरेली में 58़40, बांदा में 57़54 तथा फतेहपुर में 57़02 प्रतिशत मतदान हो गया था।