चम्पावत। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले रोडवेज कर्मचारियों ने गुरुवार को दो माह से वेतन न मिलने पर एक घंटे का सांकेतिक प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी समस्या का समाधान न किया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। रोडवेज स्टेशन में परिषद के प्रांतीय संयुक्त मंत्री सूरज भान के नेतृत्व में कर्मियों ने सभी रोडवेज कर्मचारियों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि विभाग ने अभी तक दो महीने से उनको वेतन नहीं दिया। इस दौरान उन्होंने अन्य मांगों के बारे में चर्चा की। इस मौके पर शंकर पाल, केदार जोशी, मधूसूदन जोशी, कुशल वर्मा, चंद्रेश्वर साह, अरुण दीक्षित, कमला सिंह, अमर सिंह, महिपाल सिंह, गजेन्द्र द्विवेदी आदि मौजूद रहे।