नई टिहरी। देवप्रयाग ब्लक मुख्यालय हिंडोलाखाल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। युवक की मौत के मामले को नशीले पदार्थ से जुड़ा होना माना जा रहा है। युवक की मौत की खबर के बाद ब्लक मुख्यालय क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ब्लक मुख्यालय हिंडोलाखाल में निवासी युवक तुषार बागड़ी(23)पुत्र विरेंद्र बागड़ी की अपने दोस्त के यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने बहोशी की हालत में युवक को सीएचसी हिंडोलाखाल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले को संदिग्ध मानते हुए चिकित्सकों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तुषार बीती शाम, पास में ही रह रहे अपने दोस्त के घर गया था। दोस्त ने तुषार के परिजनों को तुषार की अचानक तबीयत खराब होने की सूचना दी। जिसके बाद तुषार को बेहोशी की हालत में उसके पिता उसे सीएचसी हिंडोलाखाल लाए जहां डक्टरों ने तुषार को मृत बताया। हिंडोलाखाल थाना प्रभारी बलदेव कंडियाल ने बताया कि पीएम में शव पर किसी चोट आदि के लिए भी निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में खून के नमूने व विसरा जांच के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा। इस मामले को नशीले पदार्थ से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। कई लोगों ने मृतक के दोस्त को यहां नशे में झूमता पाया था। बताया जा रहा है कि दोस्त तुषार की तबीयत खराब होने पर वह उसके इलाज के सीएचसी व निजी क्लीनिक भी पहुंचा था। मगर नशे में होने के कारण किसी ने भी उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। घटना के कुछ समय पहले ही युवक का परिवार शादी से देहरादून से लौटा था। तुषार के लिए उन्होंने कई बार फोन भी किया, मगर उसका कोई जवाब नहीं आ रहा था। तुषार के छोटे भाई को किसी तरह तुषार के उसके दोस्त के घर होने कि जानकारी मिली। तुषार के पिता शिक्षक, जबकि माता सुशीला बागड़ी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। बताया जा रहा है उसके दोस्त ने देहरादून से लौटेते समय वाहन खराब होने की बात कहते उसको वाहन लेकर महड़गांव तक आने को कहा था, जिस पर तुषार छह सौ रुपये में गाड़ी बुक कर यहां पहुंचा। यहां से तुषार अपने दोस्त के घर चला गया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share