नई टिहरी। जाखणीधार ब्लक के अंतर्गत बांध प्रभावित ग्राम पंचायत भट्टकंडा के लुणेटा तोक में बीती रात राजेंद्र भट्ट के मकान के कमरे की दीवार टूट गई, उस दौरान राजेंद्र का परिवार गांव में आयोजित हो रही शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ था। ग्रामीणों ने पुनर्वास विभाग से बांध प्रभावित परिवारों के शीघ्र विस्थापन की गुहार लगाई है।
बीते शुक्रवार रात देर रात बांध प्रभावित लुणेटा गांव निवासी राजेंद्र भट्ट के मकान के एक कमरे दीवार क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे परिवार के लोग दहशत में आ गये। घटना के दौरान परिवार के सभी सदस्य गांव में आयोजित हो रही शादी में गये थे, अन्यथा जानमाल का नुकसान हो सकता था। ग्राम प्रधान मधु भट्ट ने बताया कि टिहरी बांध की झील में जलभराव होने से लुणेटा सहित कई अन्य गांव के आवासीय भवनों में पूर्व से ददारें पड़ी हैं, जिसके कारण ग्रामीण हर समय डर के साये में जीन को मजबूर है। कहा बांध प्रभावित ग्रामीणों द्वारा लगातार विस्थापन की मांग की जा रही है, लेकिन विस्थापन नहीं हो पा रहा है। घटना की सूचना पर तहसीलदार धर्म प्रकाश तथा राजस्व निरीक्षक दिनेश सेमवाल को मौके पर भेजा गया है। उधर बांध प्रभावित संघर्ष समिति के अध्यक्ष सोहन सिंह राणा ने कहा कि टिहरी बांध की झील से सट्टे कई गांवों के आवासीय भवनों पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ी है। विस्थापन की मांग को लेकर प्रभावित ग्रामीण धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन मांग पर सुनवाई नहीं हो पाई। कहा प्रशासन किसी बड़ी घटना के इंतजार में हैं। उधर पूर्व प्रधान भटकंडा प्रदीप भट्ट ने कहा बीते कई वर्षों से बांध प्रभावित ग्रामीण अपनी जानों को जोखिम में डालकर क्षतिग्रस्त भवनों में रहने को मजबूर है, कभी भी प्रभावित ग्रामीणों को जान-माल की हानि उठानी पड़ सकती है। कहा यदि जल्द ग्रामीणों का पुनर्वास नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। बांध प्रभावित संजय भट्ट, मणिराम भट्ट सहित अन्य ग्रामीणों ने तत्काल पुनर्वास विभाग से विस्थापन की मांग की है।