नैनीताल। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो नैनीताल के तत्वावधान में मंगलवार को जंगलियागांव पंचायत भवन में मतदाता जागरूकता व कोरोना बचाव के उपाय को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र आकांक्षा उप्रेती ने लोगों को मतदान में करने की शपथ दिलवाई। साथ ही युवाओं से मतदान करने की अपील की। भारतीय सूचना सेवा अधिकारी राजेश सिन्हा ने कहा कि मतदान हर नागरिक का कर्तव्य है और यह कर्तव्य और बड़ा हो जाता है जब हम इसके ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य को देखते हैं जहां हमें स्वतंत्रता बहुत संघर्ष के बाद मिली है। जन शिक्षा संस्थान निदेशक गोपाल प्रसाद ने कहा कि देश के पहले मतदान के वक्त साक्षरता 17 फीसदी थी। मतदान 51 फीसदी हुआ था और आज जब साक्षरता 80 फीसदी से ऊपर है तो भी राष्ट्रीय मतदान का औसत 68 फीसदी निकलता है, जिसमें सुधार की व्यापक गुंजाइश है। यहां बीडीसी सदस्य मदन मोहन कुल्याल, ड़ सरिता कैड़ा रावत, प्रधान राधा कुल्याल रहीं।