नई टिहरी। नेहरू युवा केंद्र ने मतदाता जागरूकता विषय पर स्वीप की नोडल अधिकारी सीडीओ नमामि बंसल की मौजूद्गी में चर्चा की। गोष्ठी का शुभारंभ सीडीओ ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद सीडीओ ने युवाओं को मतदाता शपथ भी दिलाई। गोष्ठी में विभिन्न स्कूलों, कालेजों से आये छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता विषय पर भाषण, कविता व गीतों की प्रस्तुति भी दी। इस मौके पर अविनाश कुमार सिंह, अरूण, स्वाति, रीना, रितिका, स्मिता रावत, मोहन रावत, मोहित, विजय सेमवाल, सूरज, महेश आदि मौजूद रहे।