बागेश्वर। ग्राम पंचायत भाटनीकोट के तोक बमनडुगरा में हो रहे खड़िया खनन पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीण शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचे यहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव अनुसूचित बाहुल्य गांव है। अधिकतर लोग अनपढ़ हैं। पट्टाधारक ने उन्हें अंधेरे में रखकर झूठे अंगूठे आदि लगवा लिए। अब मनमाने ढंग से खनन हो रहा है। उनके सामने भूमिहीन होने का संकट गहरा गया है। अब उनकी जमीन पर कब्जा होने का भी खतरा बढ़ गया है। उन्होंने उनकी जमीन पर जबरन हो रहे खनन पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रेम राम,सोनू राम, पवन राम, गंगा देवी, जगदीश राम, महेश राम, रेखा देवी, राजेंद्र राम, दीपा देवी, तारा देवी, मनीषा तथा ममता आदि शामिल हैं।