नई टिहरी। धनोल्टी विधानसभा वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता ड़ वीरेंद्र रावत को प्रदेश कांग्रेस संगठन में महासचिव पद पर नियुक्त किया है। नवनियुक्त पदाधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने की बात कही।
धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दौड़ में शामिल रहे ड़ वीरेंद्र रावत को कांग्रेस संगठन ने प्रदेश महासचिव पद की अहम जिम्मेदारी दी है। ड़ रावत की धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। विधानसभा से मात्र दो ही लोगों का नाम टिकट की दौड़ में आगे चल रहे थे, जोत सिंह बिष्ट व ड़ वीरेंद्र रावत शामिल थे। नवनियुक्त प्रदेश महासचिव ड़ वीरेंद्र रावत ने प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए, उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है, इसलिए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करनी है। इस मौके पर ब्लक अध्यक्ष दर्शन लाल नौटियाल, लोकेंद्र उनियाल, रविंद्र पंवार, गीताराम बिजल्वाण, देशपाल पंवार, सुरेश रावत, महेश तोमर, विरेश कवि आदि मौजूद रहे।