देहरादून। र्केट विधानसभा क्षेत्र से यूकेडी प्रत्याशी अनिरुद्घ काला ने बुधवार को कांवली रोड और प्रेमनगर में पदयात्रा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार दिलाने और महिलाओं का सशक्तीकरण करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर नीतियां बनाई जाएंगी। उन्होने कांवली में पदयात्रा की और लोगों से वोट मांगे। यहां बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने उनको समर्थन दिया। इसके बाद उन्होंने प्रेमनगर के दशहरा मैदान से शिवपुरी के मंदिर तक पदयात्रा कर लोगों से वोट मांगे। यहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिवपुरी की सड़क, पानी और सीवेज की समस्या बतायी। अनिरुद्घ ने लोगों को विश्वास दिलाया कि उनके पास र्केट विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने का रोडमैप है। वह क्षेत्र में कामगारों और दुकानों व मल्स में कार्यरत लोगों के रोजगार की सुरक्षा के साथ ही तकनीकी और रोजगारपरक शिक्षा के लिए भी योजनाएं तैयार करेंगे। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देंगे। पद यात्रा में संजय बडोला, भुवन कुकरेती, लक्ष्मी राणा, सुनीता बिष्ट, प्रभा नौटियाल, ज्योति तड़ियाल, समीर मंडेपी, मोहन नेगी, मीनाक्षी घिल्डियाल, सोमेश बुड़ाकोटी, अतुल उनियाल, आशा मुंडेपी, दिनेश खरबंदा, कुलदीप मदान, उमेद सिंह राणा, अनिल जुयाल आदि नेता व समर्थक शामिल रहे।