बागेश्वर। कमस्यारघाटी की लाइफ लाइन कहे जाने वाली कांडा-रावतसेरा मोटर मार्ग बदहाल हो गया है। यहां आए दिन वाहन फंस रहे हैं। भद्रकाली गेट से अठपैसिया तक हुई खस्ताहाल सड़क में लोग जान जोखिम में डालकर जा रहे हैं। बुधवार को सामान से लदा ट्रक भद्रकाली के पास फंस गया। इस कारण वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई। दूर-दराज जाने वाले यात्री परेशान रहे।
यह सड़क लोनिवि बागेश्वर के अधीन है। मार्ग पर आए दिन वाहन फंस रहे हैं। कई टैक्सी वाहनों के पट्टे टूट चूके हैं। सामरिक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण है यह सड़क। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपदों को आपस में जोड़ने वाली सड़क बदहाल हो गई है। भूतपूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष पाल सिंह रावत ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इसी सड़क पर रोडवेज बस, घरेलू गैस सिलेंडर वितरण वाहन सहित 108 जैसी महत्वपूर्ण वाहन यहीं से होकर गुजरते हैं, लेकिन विभाग के कानों जूं तक नहीं रेंग रही है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण आमजनता को भारी कष्टों का सामना करना पड़ रहा हैं। उधर लोनिवि के जेई चंचल कोरंगा ने बताया कि जेसीबी भेजकर गड़्ढे भरने व मलबा हटाने का काम किया जाएगा।