रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले भर में पुलिस ने शराब व अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने चुनाव को प्रभावित करने वाली नगदी, शराब व अपराधियों पर निरोधात्मक कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पुलिस ने जहां हजारों लीटर शराब बरामद की। वहीं 70अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई की है। इसके अलावा चेकिंग के दौरान 67़27 लाख रुपये की नगदी भी जब्त कर ली। वहीं कोतवाली पुलिस ने अपर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर गांव बगवाड़ा भट्टा निवासी प्रीतम सिंह को जिला बदर करते हुए रामपुर सीमा पर छोड़ा।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से जिले में आचार संहिता लगी है। इसके चलते पुलिस एवं जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां कर ली हैं। इसी के मद्देनजर आठ जनवरी से लेकर दो फरवरी तक जिला पुलिस ने चुनाव में माहौल खराब करने वाले ऐसे 70 अपराधिक प्रवृति के लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की और जिला बदर कर दिया है। ऐसे ही जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 67़27 लाख रुपये की अवैध नगदी भी जब्त की है। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि चुनाव को प्रभावित करने वालों पर पुलिस दंडात्मक कार्रवाई करेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए एक जनवरी से लेकर दो फरवरी तक 9132़25 लीटर कच्ची शराब को बरामद की। जिले की कोतवाली और थाना पुलिस ने 128 मामलों में गुंडा एक्ट की कार्रवाई हुई। 14 एफआईआर में 68 अभियुक्तों पर गैंगस्टर और 214 मामलों में 64 लोगों पर 110 जी में पाबंद कर दिया है। 6481 लोगों पर 107-116 की कार्रवाई की गई है। साथ ही आचार संहिता उल्लंघन पर 25 लोगों पर एफआईआर व एक एनसीआर दर्ज की है।