चमोली। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी कुडियाल ने विश्व र्केसर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बताया कि समय पर जागरूकता से र्केसर को मात दी जा सकती है। डाक्टर कुड़ियाल ने कहा कि र्केसर इस समय सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्या है। इससे बचने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है।
शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में सीएमओ ने र्केसर बीमारी के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। डा़ अमित जैन व फिजियोथैरेपिस्ट नेहा डिमरी ने जानकारी देते हुए कहा कि र्केसर पीड़ित को मानसिक रूप से स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। कहा कि र्केसर की पहचान जल्दी हो जाए तो इलाज संभव है। और उसके बाद स्वस्थ जीवन भी जिया जा सकता है। इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. जीएस राणा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा़ उमा रावत, व डा़ वीपी सिंह आदि मौजूद थे।