नई टिहरी। नरेंद्रनगर के कुमारखेड़ा में चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवर उड़ा लिए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मौकामुआयना कर घटना की जानकारी जुटाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्रनगर के कुमारखेड़ा निवासी विजेंद्र र्केतुरा के मकान में चोरों ने खिड़की की सलाखें तोड़कर घर में रखे गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पड़ोस में रहने वाले रहने वाले एक दुकानदार इसकी जानकारी मकान मालिक विजेंद्र को दी। दुकानदार ने बताया कि टूटी खिड़की से बंदर लगातार घर में घुसकर अंदर खाने पीने के सामान को लेकर शोर मचा रहे थे। ज्यादा शोर सुनकर वह जब मकान में पहुंचे तो देखा वहां खिड़की की सलाखें टूटी हुई हैं। घटना की सूचना पर मकान स्वामी विजेंद्र सिंह अपने घर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने चोरी होने की सूचना नरेंद्रनगर थाना पुलिस को दी। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि घर के अंदर अलमारी में रखे करीब पांच लाख के सोने के गहने गायब हैं। विजेंद्र र्केतुरा सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय नई टिहरी में तैनात हैं,जबकि उनकी पत्नी राखी र्केतुरा सीएचसी हिंडोलाखाल में कार्यरत हैं। मौके पर पहुंचे एसआई शांति प्रसाद डिमरी मौकामुआयना कर घटना की जानकारी ली। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share