– नियुक्ति घोटाले के आरोप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भेजा
देहरादून।ाषिकेश स्थित एम्स में विभिन्न भर्तियों में हुए घोटाले का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड महिला मंच ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देते हुए उन्होंने नारेबाजी भी की। मंच से जुड़ी कमला पंत के नेतृत्व में महिलाएं इकट्ठा होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। वहां उन्होंने ज्ञापन सौंपा। कहा कि एम्स में 2018 से लेकर अब तक की गई 800 नियुक्तियों में 600 लोग अकेले राजस्थान राज्य के हैं। इसमें छह लोग एक ही परिवार के हैं। कहा कि इसमें भारी भ्रष्टाचार किया गया है। राज्य में एम्स होने के बावजूद यहां के नर्सिंग छात्र बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने सभी नियुक्तियों को तत्काल निरस्त करने और विधिवत दोबारा भर्ती में राज्य के युवाओं को वरियता देने की मांग की। मुख्यमंत्री से ज्ञापन के जरिए आग्रह किया वह भी केंद्र सरकार को इस मामले में कार्रवाई के लिए लिखें। ज्ञापन देने वालों में यशोदा रावत, निर्मला बिष्ट, हेमलता नेगी, शान्ता नेगी, पदमा गुप्ता, शांति सेमवाल शामिल रहे।