चम्पावत। चम्पावत की हसीन वादियों में प्रादेशिक फीचर फिल्म चक्रव्यूह की शूटिंग शुरू हो गई है। ऐतिहासिक घटकू मंदिर में शूटिंग का शुभारंभ डीएम विनीत तोमर ने किया। फिल्म लेखिका सुशीला रावत के हिन्दी नाटक प्रेम आहुति पर आधार है। शूटिंग चम्पावत जिले के कई हिस्सों में होगी।

चम्पावत में सोमवार को प्रादेशिक फीचर फिल्म चक्रव्यूह की शूटिंग शुरू हुई। फिल्म का मुहुर्त शट घटोत्कच मंदिर में लिया गया। डीएम विनीत तोमर ने कहा कि फिल्म समाज को दिशा देने में सफल होगी। फिल्म की निर्देशक सुशीला रावत ने बताया कि फिल्म में पलायन समेत पहाड़ की तमाम अन्य समस्याओं को उकेरा गया है। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग चाय बागान चम्पावत, मल्ली चौकी, पैंती, देवाली खाल, लोहाघाट के बापरू, मरोड़ाखान और एबट माउंट में की जाएगी। फिल्म के निर्माता संजय जोशी व सुधीर धर हैं। फिल्म के कलाकार राजेश नौगांई, पदमेंदर रावत, रणबीर चौहान, खुशाल सिंह बिष्ट, हेम पंत, कुलदीप असवाल, अजय बिष्ट, प्रदीप नैथानी, जितेन्द्र प्रताप सिंह, वंदना सुंदरियाल, भावना नेगी, पिंकी नैथानी औरर किरन लखेड़ा हैं। अंकुश सकलानी कोरियोग्राफर व ध्रुव त्यागी कैमरामैन हैं। राजेंद्र सिंह के गीतों को कल्पना चौहान, रोहित चौहान, शिवानी भागवत और अमित खरे ने स्वर दिया है। टीम लीडर नीरज जोशी और प्रोडक्शन कंट्रोलर मुंकुद धर हैं। शुभारंभ पर सीहक चेयरमैन नरेंद्र लडवाल, सुनीता लडवाल, सभासद रोहित बिष्ट, संजय जोशी, नीता जोशी, सुधीर धर, प्रकाश तिवारी, गणेश रौतेला, हेम पंत, शंकर पांडेय, शरद जोशी, नीरज जोशी आदि मौजूद रहे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share