अल्मोड़ा। किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार की ओर से की गई घोषणा को उपपा ने लागू करने की मांग की है। मामले में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से षि कानून वापस लेने के लिए 13 माह तक आंदोलन चलाया गया था। जिसमें 700 किसान शहीद हुए थे। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कानून वापस लेने की घोषणा की और कानून रद्द भी हुए। संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से किसानों के छह मुद्दों की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र भेजा गया था। नौ दिसंबर को सरकार ने सभी मांगों को मानने घोषणा की थी, लेकिन मांगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। किसानों के उपर दर्ज मुकदमे भी अभी तक वापस नहीं लिए गए। एमएसपी को लेकर सरकार ने अभी तक कमेटी भी गठित नहीं की। ज्ञापन में घोषणा को लागू करने समेत सभी मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।