देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूरे प्रदेश में माहौल भाजपा के पक्ष में है, युवा, बुजुर्ग और मातृ शक्ति के साथ बच्चों भी भाजपा को लेकर उत्साहित हैं। चुनाव में जहां भी हमारी गाड़ी रुकती है बच्चे आगे झंड़े लेकर खड़े हो जाते हैं और कहते हैं अबकी बार भाजपा सरकार। कहा कि हमारी सरकार ने ऐतिहासिक काम किए हैं। दून की मलिन बस्तियों को बचाने के लिए ऐक्ट लाया है। अब मलिन बस्तियों पर किसी तरह का खतरा नहीं हैं। मंगलवार को सीएम धामी ने पलटन बाजार स्थित एक स्कूल में राजपुर रोड से भाजपा प्रत्याशी खजान दास के समर्थन में सभा संबोधित की। विधायक खजान की खूब तारीफ की। कहा कि भारत सरकार ने उत्तराखंड के लिए करोड़ों की योजनाएं मंजूर की। यह तभी संभव हुआ जब डबल इंजन था। सड़क, स्वास्थ्य हो शिक्षा हर क्षेत्र में काम किए हैं। दून से दिल्ली, हरिद्वार के साथ ही चारधाम की राह भी आसान हुई है। रेल परियोजनाएं गतिमान हैं। कोरोनाकाल में फ्री टीकाकरण के साथ ही फ्री का राशन लोगों को दिया गया। आयुष्मान योजना में सलाना पांच लाख रुपये का मुफ्त इजाल दिया जा रहा है। सीएम ने कहा कि यह चुनाव दो प्रकार के लोगों के बीच हो रहा है, एक तरफ वह लोग हैं, जिन्होंने 2017 से पहले तक प्रदेश को लूटने को काम किया है, उनको हमने टीवी यह कहते हुए देखा और सुना है जितना लूटना है लूटो, मैं आंख बंद कर दूंगा और दूसरी तरह मोदी जी है जो कहते हैं मैं न खाऊंगा और न खाने दूंगा। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी भाजपा प्रत्याशी खजान दास के पक्ष में मतदान की अपील की। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी खजान दास, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, पुनीत मित्तल, विश्वास डाबर, बलजीत सोनी, मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, विजय थापा, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महिला मोर्चा की अध्यक्ष कमली भट्ट आदि मौजूद रहे।