चमोली। कूनीगाड़ क्षेत्र भ्रमण के दौरान कर्णप्रयाग विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नेगी ने एक पत्रकार वार्ता कहा कि भाजपा द्वारा उन पर गौचर नगर पालिका अध्यक्ष पद के दौरान लगाए जा रहे भष्टाचार के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि यदि कोई उन पर लगे आरोपों को सिद्घ कर दे तो वे अभी अपना नाम वापस ले लेंगे। कहा कि माननीय न्यायालय द्वारा इन आरोपों को पूर्व में ही खारिज कर दिया है तथा इस संबंध में सरकार को फटकार भी लगायी है।
कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नेगी ने मंगलवार को कूनीगाड़, कोठा, बीना, रोहिड़ा, गोल आदि क्षेत्र का भ्रमण कर जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान ब्लक अध्यक्ष कुंवर सिंह बिष्ट, नपंअ पुष्कर रावत, पूरन नेगी, पूर्व दर्जाधारी सुरेन्द्र बिष्ट सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी अनिल नौटियाल, निर्दलीय बलवंत नेगी, निर्दलीय मदन भंडारी, निर्दलीय टीका प्रसाद मैखुरी, आप पार्टी के दयाल सिंह का प्रचार प्रसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों के जरिये सड़क से जुड़े गांवों में चल रहा है, तथा विभिन्न राजनैतिक दलों की टोलियां गांवों में मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने के लिए लगी हुई हैं। टीका प्रसाद मैखुरी के गैरसैंण चुनाव प्रभारी पाल सिंह बिष्ट ने बताया कि बुधवार से वह यहां के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर उनका स्वागत करने की अपील की है।