चम्पावत। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चे की विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों, कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने निर्णय लिया कि पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। मंगलवार को जीआईसी बाराकोट, इंद्रपुरी, मऊ, काकड़ में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों कर्मचारियों की बैठक हुई। संयुक्त मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह छतोला ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2005 में पुरानी पेंशन बंद कर दी थी। पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारियों ने करीब पांच वर्षों से संघर्ष किया जा रहा है, लेकिन मांग पूरी नहीं हो सकी है। बैठक में प्रधानाचार्य कुंदन सिंह बोहरा, ब्लक शिक्षक संघ अध्यक्ष आशीष ओली, भुवन पंत, तनुज उप्रेती, जसवंत पोखरिया, भूपेंद्र प्रसाद, अतुल नाथ, माधवानंद जोशी, सीके कलौनी, रितेश वर्मा, जनार्दन गड़कोटी, वीके सिंह, पूनम भट्ट, पिंकी आर्य, नारायण राम, मकर सिंह आदि मौजूद रहे।