बागेश्वर। सोशल मीडिया में कांग्रेस पार्टी के विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश नेगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां तथा उनकी छवि खराब करने के उद्देश्य से की गई पोस्ट के खिलाफ भाजपा से जुड़े 3 लोगों के विरुद्घ शिकायत दर्ज की गई है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश नेगी ने थानाध्यक्ष सोमेश्वर को दी अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि भाजपा से जुड़े कुछ लोगों ने उन्हें शराब व्यवसायी बताकर उनकी छवि खराब करने का षड्यंत्र रचा है। और भाजपा को चुनाव में फायदा दिलाने के उद्देश्य से अनर्गल और व्यक्तिगत बयानबाजी की जा रही है। पुलिस थाने में दी गई शिकायत में नेगी ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें उन्होंने आई की एक्ट तथा मानहानि के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। तथा आरोप लगाया गया है कि क्षेत्र में चुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा प्रत्याशी के सैकड़ों समर्थक बरेली और अन्य शहरों से गांवों में डेरा डाले हुए हैं। तथा क्षेत्र में अशांति का माहौल पैदा हो गया है। जिसके खिलाफ शीघ्र कार्यवाही की जाए।