काशीपुर। सूर्या रोशनी कंपनी के कर्मचारी और पुलिस टीम के कर्मचारियों के बीच सद्भावना मैच खेला गया। रविवार को मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी कंपनी में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। सूर्या कंपनी के ग्राउंड में हुए मैच में दोनों टीमों ने रोमांचक प्रदर्शन किया। जहां पर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह, सीओ वीर सिंह और एसओजी प्रभारी रविंद्र बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। खेल शुरू होने से पहले सूर्या रोशनी कंपनी प्लांट हेड शुभम चमोली, एचआर हेड संजीव कुमार, एजीएम आशुतोष मिश्र ने पुलिस अधिकारी और कर्मियों का स्वागत किया। मैच के दौरान सभी अधिकारी उपस्थित रह कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। एजीएम आशुतोष मिश्र ने कहा पुलिस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए थे। जिसमें विकास ने सबसे अधिक 52 रन बनाकर 3 विकेट झटके थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूर्या रोशनी कंपनी की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर जीत हासिल किया। सूर्या की तरफ से कुलदीप ने सबसे अधिक 32 रन बनाकर नाट आउट रहे। कुलदीप को मैन अफ दा मैच घोषित किया गया। यहां कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी, एसएसआइ प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधनी, गणेश भट्ट, दिनेश कांडपाल, विनय यादव रहे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share