नई टिहरी। नगर पालिका क्षेत्र चंबा में डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन के तत्वााधान में 3 माह का निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं डिजिटल फाइनेंशियल लिटरेसी कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में 275 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विजन इंस्टीट्यूट अफ होटल मैनेजमेंट चंबा में सीआईआई के सहयोग से संचालित एवं डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ राइंका छपराधार के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश तिवारी ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य तिवारी ने कहा कि आज के समय में कंप्यूटर प्रशिक्षण तथा फाइनेंसर लिटरेसी आवश्यक स्किल है। कहा कि यदि युवाओं को तेजी से बदलते समय के साथ अपनी रफ्तार बनाए रखनी है, तो उन्हें इस प्रकार के प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। पूर्व प्रधानाचार्य सोमवारी लाल सकलानी ने कहा कि इस प्रकार के कोर्स से जहां एक ओर बच्चे डिजिटल ज्ञान लेते हैं, वही तेजी से जो साइबरक्राइम सामने आ रहे हैं उनसे भी बच सकते हैं। विजन सोसायटी के निदेशक प्रदीप कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम में कुल 275 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मौके पर दिलीप दिल्ली पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के निदेशक योगेश चंद रमोला, विपुल दीपक डबराल, आशा बडोनी, स्वाति, सचिन रौतेला, रोहित राज आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share