रुद्रप्रयाग। दो दिनों से चली आ रही बारिश के चलते शनिवार को जिले के अनेक ग्रामीण इलाकों में भी बर्फ पहुंच गई है। शनिवार सुबह कई गांव के लोगों को बर्फबारी के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा। विशेषकर कनकचौरी, खड़पतिया, ग्वैफड़, बधाणीताल आदि गांवों में बर्फबारी हुई।
केदारनाथ के साथ ही अनेक ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी के साथ ही अब ठंडे इलाके के गांवों में भी बर्फबारी हो रही है। शनिवार को धनपुर, रानीगढ़, बच्छणस्यूं, तल्लानागपुर और जखोली के कई गांवों में बर्फबारी हुई। चोपता, खड़पतिया, कार्तिक स्वामी, ग्वैफड़, पाबो, बधाणीताल आदि कई ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। बर्फबारी के चलते ग्रामीण जन जीवन प्रभावित हुआ। कई जगहों पर ठंड अधिक हो गई है। हालांकि दोपहर बाद कुछ जगहों पर हल्की धूप भी खिली किंतु बर्फबारी के चलते चारों ओर शीतलहर चल रही है। वहीं केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला, देवरियाताल आदि स्थानों पर भी शनिवार को भी जमकर बर्फबारी हुई। मौसम के इस बदलाव से एक बार फिर से फरवरी माह में कडाके की सर्दी होने लगी है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share