चमोली। जनपद चमोली की पुलिस के आवासीय बैरकों में लगातार सुधार किया जा रहा है। बदरीनाथ यात्रा मार्ग में स्थित गोविन्दघाट में एक आधुनिक सुविधायुक्त स्मार्ट बैरक बनकर तैयार हो गई है। जिसका उद्धघाटन एसपी चमोली श्वेता चैबे ने किया।
बता दें कि प्रदेश में पुलिस जवानों के रहन-सहन के स्तर को आधुनिक बनाये जाने हेतु पुलिस बैरक, मैस, कार्यालयों के उच्चीकरण करने हेतु तेजी से कार्य किया जा रहा है ताकि अपनी ड्यूटी पूरा करने के बाद पुलिस कर्मी जब अपनी बैरक में पहुंचे तो वहां स्थित सुविधा से वे शारीरिक एवं मानसिक थकान से मुक्त हो सकें । गोविन्दघाट में नव निर्मित स्मार्ट बैरक में गोविन्दघाट थाना क्षेत्र के कर्मचारीगण अब निवास कर सकेंगे। गोविन्दघाट में तैयार हुए इस स्मार्ट बैरक में बेहतरीन बेड, सामान को सुव्यवस्थित रखने के लिए आलमारियां व टेलीविजन स्थापित किया गया है। एसपी चमोली ने इस बैरक का उद्धघाटन करते हुए पुलिस कर्मियों से और मनोयोग से अपनी ड्यूटी करने को कहा। इस दौरान यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक, थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, यातायात उपनिरीक्षक दिगम्बर उनियाल आदि पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।