रुद्रपुर। पंतनगर विवि में प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अंतिम वर्ष में अध्यनरत छह छात्रों का चयन मै़ग्लोबल लोजिक-हिताची कंपनी में हुआ है। मै़ग्लोबल लोजिक-हितैची द्वारा इस वर्ष प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, आईटी, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्टिनिक्स इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए सेवायोजन के लिए साक्षात्कार अनलाइन किया गया। साक्षात्कार के बाद सूरज गुप्ता, अंकित पंत, मारूत तिवारी, सेहजल सराफ, सौरभ केंतुरा और सिमरन सेमवाल का चयन रुपये 5़50 लाख प्रतिवर्ष पर किया गया। छात्रों को सफलता पर अधिष्ठात्री प्रौद्योगिकी महाविद्यालय ड़अलकनंदा अशोक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन प्रकोष्ठ के पूर्व प्राध्यापक ड़ अखिलेश कुमार, वर्तमान प्राध्यापक ड़ डीएस मूर्ति ने बधाई दी। वहीं, विवि के कुलपति ड़ तेज प्रताप ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।