चम्पावत। विधानसभा चुनावों को लेकन पुलिस और अर्दसैनिक बलों के जवानों ने प्लैग मार्च निकाला। इस दौरान सुरक्षा बलों ने लोगों से भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। मंगलवार को थानाध्यक्ष जसवीर चौहान के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी और आईटीबीपी के जवानों ने पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड, स्टेशन बाजार, कोलीढेक, डाकबंगला रोड, मीना बाजार होते हुए हथरंगिया तक फ्लैग मार्च निकाला। सुरक्षाबलों ने लोगों से बिना किसी भय, दबाव, लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही।