रुद्रपुर। सितारगंज में कई रोडवेज बस चालक एक बार फिर बसों का संचालन बाईपास से करने लगे हैं। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सितारगंज में प्रत्येक रोडवेज की बस को स्टेशन में आना अनिवार्य किया है। चुनाव घोषित होने के बाद से जनप्रतनिधि चुनाव में व्यस्त हुए तो कई बस चालकों ने बस बाईपास से ले जानी शुरू कर दी। चोरगलिया हल्द्वानी मार्ग की कई बसें महाराणा प्रताप चौक से सीधे जा रही हैं। वापसी में भी बसें स्टेशन नहीं पहुंच रहीं। रात में भी कई बस चालक बसों को बाईपास से ले जा रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता पवन बड़सीवाल ने कहा कि बसें बाईपास जाने से यात्रियों को खासा दिक्कतें हो रही हैं।