अल्मोड़ा। द्वाराहाट पुलिस ने एक महिला का खोया मोबाइल खोज वापस लौटाया है। दीपा देवी निवासी ग्राम सुरईखेत मल्ली बिठौली जनपद अल्मोडा द्वारा अपना मोबाईल फोन टेक्नो कम्पनी का खो जाने की शिकायत थाना द्वाराहाट मे दर्ज कराई गई थी। द्वाराहाट पुलिस द्वारा उक्त मोबाईल फोन बरामद कर आवेदिका श्रीमती दीपा देवी उपरोक्त्त के सुपुर्द किया गया। शिकायर्ता ने साईबर सैल अल्मोडा व थाना द्वाराहाट पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।