नई टिहरी। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में चार से नौ फरवरी तक पीठासीन अधिकारियों के साथ चुनाव ड्यूटी में लगे अन्य कर्मचारियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान अपना एपिक कार्ड साथ लाने को कहा है, ताकि वह पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान कर सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा है। बताया नगर पालिका सभागार एवं जिला पंचायत सभागार बौराडी में प्रशिक्षण संपन्न होगा। नगर पालिका सभागार में तीन हजार 204 कार्मिक प्रशिक्षण लेंगे, जिनमें चार फरवरी से छह फरवरी तक 540 कार्मिक प्रतिदिन तथा सात फरवरी से नौ फरवरी तक 528 कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। जिला पंचायत सभागार बौराड़ी में चार से नौ फरवरी तक 1440 कार्मिक प्रशिक्षण लेंगे, जिनमें प्रतिदिन 240 कार्मिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। उन्होंने सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट एवं व्यवस्थाओं से संबंधित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। सभी को प्रशिक्षण के दौरान कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने को कहा है।