चमोली। औली की ढलानों में नेशनल स्कीइंग चौंपियनशिप 2022 का आगाज हो गया है। तीन दिनों तक चलने वाली इस नेशनल प्रतियोगिता में 15 टीमों के 245 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियागिता का शुभारंभ प्रदेश के प्रमुख सचिव एसएस संधू ने किया। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले आईटीबीपी औली के व्यू प्वांईट ग्राउण्ड में अन्तरराष्ट्रीय स्कीयर आंचल ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से तीन दिनों तक स्कीइंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने व अन्य खिलाड़ी के साथ मित्रतापूर्ण प्रतियोगिता से खेलने की शपथ दिलाई। सोमवार को हवाई मार्ग से औली पहुंचे संधू ने कहा कि औली में खेलों की अपार संभावनायें हैं व पर्यटक यहां भारी संख्या में आना चाहते हैं लेकिन पहुंच मार्ग शुलभ न होने के कारण बहुत सीमित संख्या में ही लोग औली पहुंच पा रहे हैं। कहा कि औली को उड़ान जैसी अन्य किसी योजना के तहत हवाई मार्ग से जोड़ने की योजना पर कार्य चल रहा है व यदि ऐसा हो पाया तो भारी संख्या में पर्यटक औली पहुंच सकेंगे। कहा कि औली का स्कीइंग का स्लोप काफी बेहतरीन है लेकिन यहां पर आधारभूत संरचानाओं में और बढ़ोतरी की जानी आवश्यक है। औली नेशनल स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड चौंपियनशिप के पहले दिन पुरुष वर्ग की अल्पाइंन स्कीइंग की जाइंट स्लालम प्रतियोगिता में 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें तीनों मैडल आर्मी रैड टीम की झोली में गए। सेना के स्कीयर देवेंद्र गुरंग ने गोल्ड, आसिफ इजाज ने सिल्वर व सुनील कुमार ने ब्रंज मेडल प्राप्त किया। सेना के बेहतर प्रदर्शन पर चीफ कोच सूबेदार नदीम एकबाल नें अपने सभी पदक विजेता एथलीटों की होसला अफजाई करते हुए शुभकामना दी है, कहा की सेना के स्कीयरों का ये प्रदर्शन आगे की रेस में भी जारी रहेगा। इस अवसर पर मुख्य सचिव एसएस संधू, आईजी आईटीबीपी शशी भूषण शर्मा, इंडियन स्कीइंग एण्ड स्नो बोर्ड एसोसिएशन के प्रतिनिधि भोला राम, स्टेट सचिव प्रवीण शर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी, उपनिदेशक पर्यटन पूनम चन्द, जिला पर्यटन अधिकारी सोबत राणा, पर्यटन अधिकारी बीएल आर्या आदि मौजूद रहे।