अल्मोड़ा। बीते दिसंबर से मनरेगा के कार्यों का भुगतान नहीं होने से मजदूरों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। जल्द मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया तो कामगारों की होली का रंग फीका पड़ जाएगा। मजदूरों के साथ ही ग्राम प्रधानों ने भी होली से पूर्व हर हाल में मजदूरी का भुगतान करने की मांग की है। ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष चंदन सिंह मेहरा ने बताया कि मजदूरों की दिहाड़ी और निर्माण सामग्री का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है। जिस कारण विकास कार्य अधर में लटक गए हैं। विकासखंड के समस्त जब कार्ड धारकों में से लगभग 90 फीसदी मजदूर मनरेगा से जुड़े हुए हैं। मनरेगा के कार्यों का भुगतान न होने से सैकड़ों मजदूरों के सामने आर्थिक कठिनाई पैदा हो गई है। होली काफी नजदीक है। ऐसे में जल्द भुगतान नहीं होने पर गरीब परिवारों की होली फीकी पड़ जाएगी। ग्राम प्रधान कलौन चंदन सिंह मेहरा, ग्राम प्रधान दियारी प्रेमा देवी, ग्राम प्रधान छानी राजू बिष्ट, ग्राम प्रधान दशाऊ हरीश सिंह, ग्राम प्रधान पूनाकोट वीरेंद्र पूना, ग्राम प्रधान खांकरी हेमा देवी, ग्राम प्रधान सल्ला बलवंत टम्टा, ग्राम प्रधान अलई अर्जुन सिंह, ग्राम प्रधान पांडेतोली गोपाल सिंह, ग्राम प्रधान सल्ला भाटकोट राजेंद्र प्रसाद आदि ने बताया कि दिसंबर से मनरेगा के कार्यों में मजदूरी का भुगतान नहीं होने से मजदूर तो परेशान हैं। साथ ही ग्राम प्रधानों के सामने भी कठिनाई पैदा हो गई हैं।