हल्द्वानी। मल्ला रामगढ में 11 केवी की लाइनों में अचानक करंट दौड़ने से 24 वर्षीय युवा लाइनमैन झुलस गया। आनन-फानन उसे सीएचसी रामगढ़ लाया गया। जहां डक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
रविवार को 24 वर्षीय विवेक हर्नवाल पुत्र शिव सिंह हर्नवाल मल्ला रामगढ़ में 11 केवी की लाइन में कार्य कर रहा था। इसके लिए उसने शटडाउन भी लिया था। कार्य करते समय अचानक बिजली की लाइनों में करंट दौड़ गया। इससे विवेक बुरी तरह झुलस गया और खंभे से नीचे गिर गया। आनन-फानन में उसे सीएचसी रामगढ़ ले जाया गया। जहां डक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ड़ चेतन टम्टा ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही विवेक की मौत हो गई थी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। घटना के बाद लोगों में अब बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश भी है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। जेई पुष्कर चमियाल ने बताया विवेक संविदा पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। वह एक कुशल लाइनमैन था। मामले की उच्च स्तरीय टीम आकर जांच करेगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share