रुद्रप्रयाग। जिले की केदारनाथ विधानसभा का तोषी पोलिंग बूथ सड़क मार्ग से सबसे दूर पोलिंग बूथ है। बीते चुनाव के लिए यहां पोलिंग पार्टी को 6 किमी पैदल चलना पड़ा। जबकि इस बार भी इस क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टी को 6 किमी पैदल चलना पड़ेगा।
मतदान के लिए इस बार भी पोलिंग पार्टी को दूरस्थ क्षेत्र तोषी पोलिंग बूथ पर पहुंचने के लिए पैदल ही चलना पड़ेगा। यहां पहुंचने में पोलिंग पार्टी को हालांकि एक दिन लगता है किंतु पैदल अधिक होने के कारण देर शाम तक ही पार्टी गांव पहुंचती है। त्रियुगीनारायण से खड़ी चढ़ाई होने के कारण यहां सामान को खच्चरों के सहारे ले जाया जाता है। इस क्षेत्र की आवादी करीब 300 है। जबकि 130 मतदाता हैं। वर्ष 2017 के चुनाव में यहां 120 वोट पड़े। यहां स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बड़ा अस्पताल नहीं है। लोगों को ज्यादातर गुप्तकाशी अस्पताल पर निर्भर रहना पड़ता है। यह क्षेत्र से मुख्यालय से करीब 75 किमी दूर है। यहां सरकारी राशन की दुकान तो है किंतु अधिकांश सामान के लिए लोगों को त्रियुगीनारायण आना पड़ता है। बिजली और पानी की व्यवस्था भी उलपब्ध है किंतु संचार सेवा के लिए यहां के लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। 250 रुपये ढुलाई जोड़कर रसोई गैस सिलेंडर लोगों को करीब 1250 रुपये में पड़ता है। ग्राम प्रधान जगत सिंह रावत ने कहा कि गांव के लोगों को सड़क न होने से काफी परेशानियां उठानी पड़ी। चुनाव के दौरान नेताओं के साथ ही अफसरों को उनकी याद आती है किंतु यहां के लोगों की समस्या के समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए। अब डेढ़ किमी सड़क स्वीत है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share