नैनीताल। जिमखान और डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 26वीं अंतरकार्यालीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला जज राजेंद्र जोशी रहे। इसमें होटल एंड रेस्टोरेंट की टीम ने मैच जीतकर ट्रफी अपने नाम कर ली।
डीएसए मैदान में खेले फाइनल मुकाबले में फोटोग्राफर एसोसिएशन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15़4 में 89 रन बनाकर अल आउट हो गई। जवाब में होटल रेस्टोरेंट एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन ने 10़4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर ट्राफी अपने नाम कर ली। मैच में मो़ बिलाल व विनीत पाठक अंपायर जबकि स्कोरर धीरज पांडे रहे। मुख्य अतिथि जिला जज राजेंद्र जोशी ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्त किया। इस दौरान डीएसए के महासचिव अनिल गढ़िया, त्रिभुवन, आनंद मेहता, गौरव जोशी, प्रह्लाद रावत, दीवान रौतेला, महबूब आदि रहे।