लक्सर. हरिद्वार
दिनांक 13.09.2024

 

 

SSP हरिद्वार थाना क्षेत्र के होटल ढाबों में कार्य करने वाले बाहरी व्यक्तियों/स्कूलो, बाजारों में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों /वाहनों की गहनता से चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिनके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में लक्सर क्षेत्र में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर होटल ढाबों में कार्य करने वाले बाहरी व्यक्तियों व बाजारों व स्कूलों के आस-पास संदिग्ध घूम रहे व्यक्तियों की चैकिंग हेतु अभियान चलाया गया ।
चैकिंग में लक्सर पुलिस द्वारा निम्न व्यक्तियों के विरुद्व कार्यवाही की गयी –
1-04 वाहन सीज धारा एमवीएक्ट ।
2- 05 चालान नगद एमवीएक्ट से 2500/- रुपये संयोजन शुल्क।
3-30 चालान 81 पुलिस एक्ट नगद 7500 रुपयें संयोजन शुल्क।

The post हरिद्वार पुलिस की असमाजिक तत्वो पर पेनी नजर first appeared on kksnews.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share