हरिद्वार, 29 अगस्त। भूपतवाला स्थित दीप्तानंद आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महाराज ने केंद्र व राज्य सरकार से लैंड जेहाद व लव जेहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की है। स्वामी कृष्णानंद महाराज ने कहा कि लैंड जेहाद और लव जेहाद के खिलाफ कड़ा कानून समय की मांग है। सनातन धर्म संस्कृति व समाज को विकृतियों से बचाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार को तत्काल कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और देवभूमि को जेहाद से बचाने के लिए जल्द से जल्द कड़ा कानून बनाया जाए। उन्होंने कहा कि संत समाज हिंदू हितों के संरक्षण के लिए कृतसंकल्प है और जेहाद संस्कृति को उत्तराखंड में पनपने नहीं दिया जाएगा। षड़यंत्र के तहत फैलाए जा रहे लैंड जेहाद व लव जेहाद के खिलाफ संत समाज एकजुट है। सभी प्रकार के जेहाद का एक मात्र समाधान हिंदू राष्ट्र है। संत समाज जेहाद के खिलाफ व हिंदू राष्ट्र के समर्थन में लगातार जनजागरूकता अभियान भी चला रहा है। केंद्र सरकार को देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए विधेयक लाना चाहिए। सनातन परंपरांओं से ही पूरे विश्व में भारत की अलग पहचान है। सनातन परंपरांओं को मानने वाले देश में जेहाद को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share