चम्पावत। साइबर ठगी के शिकार हुए टनकपुर निवासी युवक के खाते में पुलिस ने पैसे वापस कराए हैं। जानकारी के मुताबिक सैलानीगोठ निवासी दीपक चन्द्र कापड़ी पुत्र पूरन चन्द्र की बहन के खाते से कुछ समय पूर्व 42 हजार रूपये की रकम ठग ली थी। पीड़ित की तरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करके पूरी धनराशि उनके खाते में वापस करा दी है। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि जागरूकता से ही ठगी से बचा जा सकता है। कहा कि किसी भी अज्ञात नंबर पर अपने दस्तावेजों और खाते से संबंधित जानकारी शेयर न करें। टीम में सीओ अपरेशन अभिनय चौधरी, प्रभारी साइबर सेल संजय कुमार, सुरेंद्र सिंह खड़ायत, बिहारी लाल कुशवाहा, सपना ढेक, रीनू खत्री और आशा गोस्वामी रहे।