नई टिहरी। गढ़वाल सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देवप्रयाग नगर में जन संपर्क करते भाजपा प्रत्याशी विनोद कंडारी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की। इस दौरान बीते वर्ष मई में आई आपदा से ध्वस्त पुलिया, रास्तों सहित नये आईटीआई भवन बनाये जाने को लेकर भी उन्हें लोगों ने पत्र भी सौंपा।
पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत ने देवप्रयाग नगर पालिका स्थित शांति बाजार, संगम मार्केट, मेन मार्केट सहित पौडी जिले के बाह बाजार तक जन संपर्क किया। उन्होंने कहा की तीर्थ पुरोहितों की भावनाओं के अनुरूप सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को समाप्त किया है। कहा देवप्रयाग में टोडेश्वेर पुल का निर्माण संगम तक आने के लिए किया जा रहा है। सांसद को राज्य आंदोलनकारी हरे ष्ण भट्ट ने पत्र भी सौपकर विगत वर्ष मई में शांता नदी की आपदा से ध्वस्त आईटीआई का दोबारा निर्माण किये पर फैसला नहीं होने की शिकायत की गई। साथ ही देवप्रयाग में नई पुलिया व नये रास्ते नहीं बनने से जनता को हो रही दिक्कतों के बारे में भी बताया। देवप्रयाग भ्रमण में सांसद के साथ विधान सभा चुनाव संयोजक ज्योति कैतुरा , सह संयोजक सुधीर मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि शशि ध्यानी, मंडल अध्यक्ष अशोक तिवारी, ड़ बीएस रावत, रजनी सयाना आदि मौजूद थे।