रुद्रपुर। स्वयंसेवी संस्था हंस फाउंडेशन ने गदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी के रोगियों को निरूशुल्क खाद्य सामग्री वितरित की। इस मौके पर हंस फाउंडेशन की पूनम कीमठी सहित चिकित्सक मौजूद रहे।
स्वयं सेवी संस्था की पूनम की अगुवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी के रोगियों को खाद्य सामग्री जैसे आटा, चना, साबूत मूंग, राजमा, सूजी, दलिया आदि बांटा गया। फाउंडेशन की पूनम ने बताया संस्था ने कुमाऊं में पहली बार टीबी रोगियों को पुष्टाहार का वितरण किया है। इस मौके पर चिकित्सक अंजनी कुमार ने क्षय रोगियों को खानपान के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान ड़ अंजनी कुमार, ड़ शमि उन्नेशा, ड़उपेंद्र रावत, राहुल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।