हल्द्वानी। खाद्य सुरक्षा विभाग की मंडलीय टीम ने हल्द्वानी के विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापेमारी की है। सोमवार को टीम ने बुगे इंडिया के कोहली कंपाउंड बरेली रोड से मस्टर्ड अयल, डालडा वनस्पति एवं गगन वनस्पति के तीन-तीन नमूने संग्रहित किए।
इसके अलावा ब्राउनीज बेकरी से मैदा और बिस्कुट के दो व मिल्क बार डेयरी कालाढूंगी रोड से घी का एक नमूना लिया। नमूनों को रुद्रपुर लैब में जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही टीम ने सात प्रतिष्ठानों को खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम के तहत नोटिस जारी किए हैं। टीम में अभिहित अधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रमोद सिंह रावत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नन्द किशोर, पवन कुमार व अर्पणा शाह मौजूद रहे।