अल्मोड़ा। फायर सीजन में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने को लेकर विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है। वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए बीते दिनों कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उन्हें विभिन्न जानकारियां दी गई। चिंतन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में अल्मोड़ा, बागेश्वर, रानीखेत के कर्मचारियों को वायरलैस संबंधित सब स्टेशन, हैंडसेट रिपोर्टरों से सूचनाएं एकत्र करना समेत उपकरणों के रखरखाव की जानकारी दी गई। साथ ही आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया गया। समय-समय पर ग्राम पंचायतों को वनाग्नि के संबंध में जानकारी देने और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर यहां रेंजर मोहन राम, डीपी जोशी, पंकज समेत अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।