चम्पावत। वेतन की मांग को लेकर उत्तराखण्ड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक निगम उन्हें वेतन का भुगतन नहीं करेगा वह धरने पर डटे रहेंगे।
सोमवार को रोडवेज वर्कशाप के मंडलीय कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र मलिक के नेतृत्व में रोडवेज कर्मचारियों ने सांकेतिक धरना दिया। कर्मचारियों का कहना है उन्हें बीते दो माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। जिस कारण कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। जिससे रोडवेज कर्मचारीयों में निगम के खिलाफ गुस्सा है। उनका कहना है कि जब तक उन्हें वेतन का भुगतान नहीं होगा वह काम नहीं लौटेंगे। यहां प्रदेश उपाध्यक्ष इंदर सिंह बिष्ट, क्षेत्रीय मंत्री विनोद नौटियाल, शाखा मंत्री संजय भट्ट, विपुल जौहरी, अनिल भट्ट, योगेश सिंह, विपिन पंत, विवेक कुमार, शेर सिंह राणा आदि रहे।