चमोली। गुरुवार सुबह से लगी बारिश और दोपहर से हुई बर्फबारी के बावजूद गांव, कस्बों में चुनाव प्रचार जोरों पर रहा। बर्फबारी के बावजूद गांवों तक चुनाव प्रचार की टीमें पहुंची और लोगों से संपर्क साधा। 14 फरवरी को विधानसभा के लिए मतदान होना है। ऐसे में प्रत्याशी और समर्थक बिना समय गवाएं प्रचार में जुटे हैं। यहां तक गुरुवार को दिन भर बारिश और बर्फबारी होती रही। बावजूद इसके कई दुर्गम गांवों से चुनाव प्रचार की बर्फ में तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होती रही। भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक अनिल नौटियाल ने हरगढ़, बीना, बंजियाणी, रोहिड़ा, कुणखेत, छड़ीसैंण, बुखाली, अंद्रपा सहित आस-पास के कई गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान कुणखेत में भारी बर्फबारी के बीच भाजपा की टीम पहुंची। अनिल नौटियाल ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर समर्थन मांगा। वहीं कांग्रेस के मुकेश नेगी ने देवलकोट न्याय पंचायत, नौटी, नंदासैंण सहित आस पास के कई गांवों में जनसंपर्क किया। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा के बागी टीका प्रसाद मैखुरी ने रानीगढ़ पट्टी के गांवों में जनसंपर्क किया। जबकि वामपंत संयुक्त मोर्चा के प्रत्याशी इंद्रेश मैखुरी दशोली पट्टी के गांवों में पहुंचे।