चमोली। सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण नीति पास और माणा पास की सड़कों को सेना के वाहनों के लिए सुचारू करने की कवायद शुरू कर दी है। भारी बर्फवारी के कारण दोनों ही दर्रों की सडकों में काफी स्थानों में 20 फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है। भारी बर्फवारी के कारण पिछले डेढ़ माह से नीति व माणा पास की सड़क बंद पडी है । सडक बंद होने के कारण सेना समेत आईटीबीपी के वाहन सड़क मार्ग से रसद एवं अन्य सामाग्रियां बार्डर चौकियों तक नही पहुंचा पा रहे हैं। अब जब कुछ दिनों से मौसम साफ है तो बीआरओ ने मशीनों की सहायाता से बदरीनाथ के कंचनगंगा से माणा पास तक तो मलारी से नीती पास तक की सडकों से बर्फ हटाने का काम युद्घस्तर पर शुरू कर दिया है। बीआरओ के कमाण्डर मनीष कपिल कहते हैं कि माणा पास की सडक में कहीं कही 20 से 30 फीट तक बर्फ जमी हुई है। दोनों सडकों में 10 से अधिक स्थानों में ग्लेशियर पसरे हुए हैं। इसलिए सड़क को खोलना चुनौतिपूर्ण है। कहते हैं कि यदि मौसम साफ रहा तो 15 से 20 दिन में सड़क सुचारू कर दी जायेगी। ताकि सैन्य वाहनों की बार्डर चौकियों तक आवाजाही शुरू हो सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share