नई टिहरी। भिलंगना ब्लाक मुख्यालय स्थित राइंका घुमेटीधार में शिक्षकों के अभाव में छात्रों की पढ़ाई चौपट हो रही है। बीते दो वर्षों से कोरोना महामारी की वजह से छात्रों की पढ़ाई-लिखाई बाधित रही, वहीं अब विद्यालय में शिक्षकों की कमी का खामियाजा भी छात्र-छत्राओं को उठाना पड़ रहा है।
राइंका घुमेटीधार में वर्तमान समय में अंग्रेजी, गणित और फिजिक्स जैसे महात्वपूर्ण विषयों के पद रिक्त पड़े हैं, जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। बयोलजी और हिंदी के पदों पर गेस्ट टीचर नियुक्त है। कालेज में प्रधानाचार्य का पद भी रिक्त है। विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्य के भरोसे चल रहा है। राइंका घुमेटीधार भिलंगना ब्लाक मुख्यालय का एक प्रतिष्ठित विद्यालय है, जो कि गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ ही अनुशासन के मामले में भी अग्रणी माना जाता रहा है। पूर्व में विद्यालय से पढ़ाई-लिखाई करके निकले छात्र-छात्राएं डाक्टर, इंजीनियर और स्पेस के क्षेत्र में अपना मुकाम बना चुके हैं। ब्लाक स्तर पर होने वाले कार्यक्रम उक्त विद्यालय में आयोजित होते रहते हैं, लेकिन शिक्षकों के अभाव में यह विद्यालय अपनी प्रतिष्ठा खोता जा रहा है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य पन्नालाल भट्ट का कहना है कि अधिकांश शिक्षकों की सेवानिवृति या स्थानंतरण होने के बाद प्रवक्ताओं के पद रिक्त चल रहे है। मात्र रसायन विज्ञान की प्रवक्ता ही विज्ञान संवर्ग में नियुक्त है, जो कि अन्य विषयों को भी पढ़ा रही है। विद्यालय के पूर्व पीटीए अध्यक्ष गोविद बडोनी ने शासन-प्रशासन से छात्रों के भविष्य के मध्यनजर शीघ्र विद्यालय में स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की है। उन्होंने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।