चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली से भाजपा प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा के लिए कुलसारी और थराली बाजार में डोर टू डोर प्रचार कर वोट मांगे। इससे पूर्व उन्होंने कुलसारी काली मंदिर में पूजा अर्चना भी की बाद मे थराली के रामलीला मैदान में जनसभा को सम्बोधित किया। मंगलवार को थराली के रामलीला मैदान मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में उत्तराखंड में विकास के कई कार्य हुए हैं, उन्होंने कहा राम मंदिर निर्माण हो या फिर धारा 370 का मसला इसे केवल बीजेपी सरकार ही सुलझा पायी। उन्होंने कहा किाषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के साथ ही आल वेदर रोड का निर्माण कार्य बीजेपी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि रही है। उत्तराखंड की जनता फिर एक बार उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनाने जा रही है, जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर सवाल किया कि कांग्रेस रोजगार की बात कह रही है, महंगाई की बात कर रही है लेकिन जनता ने जब कांग्रेस को मौका दिया था तब कांग्रेस ने महंगाई कम नहीं की।