देहरादून। पुलिस के रिटायर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कविराज नेगी के घर से चोर करीब एक करोड़ रुपये का सोना चांदी चुरा ले गए थे। पुलिस ने आरोपी चोरों को गिरफ्तार कर उनसे यह सामान बरामद किया है। आरोपियों ने दिल्ली से आकर दून में रेकी की और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के रिटायर एडीजी कविराज नेगी के घर 20 फरवरी को हुई वारदात को लेकर 21 फरवरी को पुलिस ने केस दर्ज किया। घर के सफाई कर्मचारी रवि के कविराज को इस बारे में बताया था। घटना के दौरान वह घर का ताला लगाकर बेटी का विवाह करने जयपुर गए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। एसओजी की मदद से आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इस दौरान उनके मकान के पास एक दिल्ली नंबर की अल्टो कार आती-जाती दिखाई। पुलिस ने कार को ट्रेस किया और उसके टोल पर दिए गए फास्टटैग से कटे पेमेंट से लिंक एकाउंट की जानकारी ली। तब जाकर पुलिस ने आरोपी चोरी नोएडा से गिरफ्तार किए हैं। डीआईजी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने प्रेस वार्ता कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चोरी में शामिल आरोपी रामशंकर कुशवाहा उर्फ पप्पू (28) पुत्र सुकई भगत निवासी गरिमा गार्डन एच ब्लक, साहिबाबाद, जिला गाजियाबाद, राजकुमार उर्फ राजू नागर (45) पुत्र मामचंद निवासी डेरी मच्छा दादरी थाना बादलपुर जिला गौतमबुधनगर और कुसुमहर उर्फ अरुण (42) पुत्र सुदेश कुमार निवासी कुचावली थाना छजलेट, जिला मुरादाबाद, यूपी के रूप में हुई। आरोपियों से पुलिस बड़ी मात्रा में गहने बरामद किए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share