पिथौरागढ़। महाविद्यालय को जोड़ने वाली सडक खस्ताहाल हो चुकी है। कई बार सड़क के सुधारीकरण की मांग भी छात्रों ने की लेकिन सडक के हाल जस के तस बने हुए है। जवाहर चौक से महाविद्यालय को जोड़ने वाली सड़क लंबे समय से खस्ताहाल है। सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर छात्रों ने कई बार आन्दोलन भी किये लेकिन सडक की हालत नहीं सुधरी। सड़क की नालिया पूरी तरह से बंद है अब नालियां भर जाने से पूरा पानी सड़कों पर आ रहा है, जिससे सड़क पहले से ही जर्जर हाल हो चुकी है, इस सड़क पर आवागमन करने में छात्र-छात्राओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। कई बार मांग करने के बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। छात्रों ने सड़क की हालत शीघ्र सुधारे जाने की मांग की है।