नई टिहरी। ग्राम प्रधान संगठन देवप्रयाग ने सीडीओ टिहरी से प्रशासनिक स्वीकृति वाले कार्यों का कार्यादेश जारी करने का अनुरोध किया है। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने पर सारी योजनाएं निरस्त हो जाती हैं, जिसके चलते ग्राम पंचायतों में विकास कार्य नहीं हो पायेंगे।
ग्राम प्रधान संगठन देवप्रयाग के अध्यक्ष सोबन सिंह चौहान तथा अन्य पदाधिकारियों ने देवप्रयाग ग्राम पंचायतों की समस्याओं को लेकर सीडीओ टिहरी को ज्ञापन भेजा। संगठन अध्यक्ष ने कहा कि कि फसली चक्र के अनुसार अब धान की खेती की बुआई शुरू होने वाली है, साथ ही वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है, जिसके चलते अधिकांश योजनाएं निरस्त हो जाएगी। ऐसी स्थिति में प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त कार्यों का समय पर कार्यादेश जारी किया जाना जरूरी है। कहा कार्यादेश व मस्ट्रोल निकलने में करीब दस दिन तक का समय लग जाता है, जिस कारण ग्राम पंचायत में स्वीकृति कार्यों को करना सम्भव नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्राम पंचायतों से प्रस्तावित कार्यों की कार्य योजना नहीं मांगे जाने से आगामी अप्रैल माह में कोई कार्य नहीं हो पाऐंगे। उन्होंने सीडीओ से वित्तीय वर्ष के कार्यों का प्राक्कलन कर वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के साथ कार्यादेश जारी करने की मांग की है। संगठन संयोजक रजनीश कांत तिवाड़ी ने कहा विगत दो वर्षों से कुशल श्रमिकों व सामग्री का भुगतान नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य किए जाने को लेकर कई दिक्कतें सामने आ रही हैं। उन्होंने राज्य व केंद्रीय वित्त से संबंधी मानक पूरे करने वाले स्थानीय बैंकों में खाते रखने की भी मांग की गई, साथ ही स्थानीय परिस्थितियों व मौसम के अनुसार सभी कार्य संपन्न कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संगठन उपाध्यक्ष नवीन सिंह, आशा पंवार, गुड्डी पंवार, सोहन सिंह भंडारी, अरविंद जियाल आदि मौजूद थे।